स्वच्छ और स्मार्ट फरीदाबाद के लिए इंडियन ऑयल और हरियाणा सरकार की अनूठी पहल

0
1100
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) यह नज़ारा फरीदाबाद के सेक्टर 13 स्थित इंडियन आयल के आर ऍन डी सेंटर का है जहाँ आज फरीदाबाद को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम और कई कंपनियों के बीच कई तरह के एमओयू साइन किये गए. गौरतलब है की इंडियन ऑयल की तरफ से सीएसआर फ़ंड से 3 करोड़ की लागत से बायो मिथेनिशन प्लांट लगाया जाएगा।  जो मार्च 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा । इस प्लांट के लिए हुडा ने ज़मीन उपलब्ध करवाई है । प्लांट को 3 साल तक चलाने के बाद सही स्थिति में नगर निगम फरीदाबाद को सौंप दिया जाएगा । इस बायो मिथेनेशन प्लांट से हर रोज़ क़रीब 18 सिलेंडर गैस बनेगी जिसे एस्कॉन कंपनी को मुफ़्त सप्लाई किया जाएगा जो फरीदाबाद के 60 हज़ार स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मिल बनाती है । साथ ही इस प्लांट में रोज़ाना 5 टन जैविक कूड़े से साढ़े तीन से चार टन कम्पोस्ट खाद भी तैयार होगी जिसे पार्कों में इस्तेमाल के लिए हुडा को सप्लाई किया जाएगा । इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए इस तरह की पहल का सभी को अनुसरण करना चाहिए ।
विपुल गोयल ने ईको ग्रीन कंपनी को जैविक कूड़े को अलग से इकट्ठा करने के लिए नियमित रूप से ज़रूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए । साथ ही किचन से निकलने वाले जैविक कूड़े के कलेक्शन में सहयोग के लिए विपुल गोयल ने सभी आरडब्ल्यूए और आम लोगों से भी सहयोग की अपील की । विपुल गोयल ने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस तक बड़ा परिवर्तन लाने के लिए आने वाले समय में नगर निगम , हुडा और ईकोग्रीन की तरफ से जागरूकता अभियान भी चलाए जाएँगे ।
वहीं इंडियन ऑयल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेंटर के डायरेक्टर डॉ रामकुमार ने इंडियन ऑयल की इस पहल में सहयोग के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया और  उन्होंने बताया की आज इंडियन आयल ने ईको ग्रीन , इस्कॉन और फरीदाबाद नगर निगम के साथ एक एम ओ  यू साइन किया है.  जिसके तहत ईको ग्रीन कंपनी शहर से उठाये हुए कूड़े के पांच टन सेगरिकेटेड वेस्ट  को इस प्लांट को देगा। जिसके माध्यम से जो मीथियन गैस बनेगी जिसे और वह उसी मिथियम गैस को इस्कॉन को देंगे  जिसे इस्कॉन करीब साठ  हजार स्कूली बच्चो मिड डे मील का खाना देने वाली गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाएगा।  वहीँ एमसीएफ फरीदाबाद के साथ जो समझौता हुआ है उसके तहत जो ज़मीन नगर निगम ने दी है जिस पर कम्पोस्ट बनेगा जिसे खाद कहा जाता है जिसको नगर निगम ही पार्को में खाद डालने के माध्यम से इस्तेमाल करेगा

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY