स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुड़े मानवीय निर्माण मंच के योगी योद्धा

0
860

TODAY EXPRESS NEWS : पलवल से ग्राम लाडियाका  के शिव कैलाश आश्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन देर शाम सोमवार को  किया गया जिसमें अनेकों युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया    कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम के सभी युवाओं की भागीदारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखा रहे नवयुवकों को मानवीय निर्माण मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया जिससे नव युवकों को प्रेरणा दी जा सके  इस अवसर पर डॉ बलराम आर्य ने बताया कि मानव स्वच्छता के आधार पर स्वस्थ एवं निरोगी पाया को प्राप्त कर सकता है एवं स्वच्छता हमारे जीवन का प्रथम मूलभूत सिद्धांत होना चाहिए  इस अवसर अनेकों ग्रामवासी एवं  समस्त अधिकारी मानवीय निर्माण मंच मौजूद रहे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY