TODAY EXPRESS NEWS : युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर 3 फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज स्वच्छता अभियान के सातवें दिन विद्यालय परिसर में विद्यालय की लैबोरेट्रीज की सफाई की । इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रोग्राम अधिकारी सुशील कुमार कणवा ने बताया की स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय की भौतकी की प्रयोगशाला , रसायन विज्ञान की लैब , ड्राइंग का कमरा , स्टोर रूम, प्रिंसिपल का ऑफिस इत्यादि जगहों की साफ सफाई की । इस अवसर पर विद्यालय के स्वयंसेवक नरेश ,सौरव, अजय, दीपक ,कुणाल, प्रिंस ,,शिवम ,मनीष ,इंद्र सिंह ,जाकिर, देवेश, आकाश ,पंकज , सलमान खान ,नवीन, अरुण ,अभिषेक, अंकित ,अमन, सुशील प्रेम ,अजीत ,साजिद, योगेश अधिकार विशेष योगदान रहा इन सब स्वयंसेवकों ने धूल मिट्टी की परवाह ना करते हुए सभी प्रयोगशालाओं को सही तरीके से साफ किया । इनमें लगे पंखे वह रखें औजारों को भी स्वयंसेवकों ने साफ कर स्वच्छता पखवाड़े को नया अंजाम दिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा भारत की प्रवक्ता सुशील कणवा , पीटीआई रविंद्र कुमार मलिक , रसायन प्रवक्ता वीरेंद्र पाल , जितेन्द्र चौधरी का विशेष योगदान रहा ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )