स्लम क्षेत्र में दो बूंद जिंदगी अभियान के तहत 5 वर्ष तक के सैकड़ों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गईं

0
796

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद, 19 जनवरी।आज रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल व सीड फाउंडेशन द्वारा स्थानीय बीके अस्पताल व नेहरू नगर के स्लम क्षेत्र में दो बूंद जिंदगी अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सैकड़ों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल व सीड फाउंडेशन के प्रेसिडेंट ओपी गुलाटी व जगदीश सहदेव ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई। गुलाटी व सहदेव ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है। सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के बनाना चाहिए। उपस्थित अभिभावकों को समझाते हुए कहा कि सभी अभिभावकों को अपने 0 से 5 वर्ष के हर बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं ताकि वे अपंगता जैसे घातक बीमारी से अपने बच्चों को बचा सकें और इस दवा के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि पोलियो खुराक शरीर में पोलियो वायरस को निष्क्रिय करके उसके खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। पोलियो खुराक के टीकाकरण के बाद यह भविष्य में होने वाले पोलियो के संक्रमण के खतरे को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि पोलियो वायरस मुंह के जरिये शरीर में प्रवेश करता है। पोलियो वायरस मांसपेशियों को कमजोर बना देता है, जिससे लकवा होने का जोखिम बढ़ जाता है। यह रीढ़ की हड्डी को भी प्रभावित करता है।

LEAVE A REPLY