TODAY EXPRESS NEWS : भैया दूज के त्यौहार के मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा के स्लम क्षेत्र पटेल नगर में बहनो के साथ इस त्योहार को मनाया और बहनो को उपहार स्वरूप मिठाइयां और साड़ियाँ वितरित की. इस मौके पर स्लम क्षेत्र की सैकड़ो बहनो ने मंत्री को तिलक लगाया और उनका मुँह मीठा करवाया। वहीँ रीती रिवाज के अनुसार मंत्री गोयल ने अपने हाथो से बहनो को मिठाइयां और साड़ियां भेंट की.
गौरतलब है की मंत्री विपुल गोयल हर त्यौहार के अवसर पर अपने क्षेत्र के स्लम क्षेत्रों में जाकर आम लोगो के साथ त्यौहार मनाते आ रहे है जिसके चलते आज वह हर वर्ग के लोगो के चहेते नेता बन चुके है.
मंच से लोगो को सम्बोधित करते हुए मंत्री गोयल ने कहा की इससे पहले किसी नेता ने त्योहारों के अवसर पर स्लम क्षेत्र के लोगो की कभी सुध नहीं ली बल्कि चुनावों के मौके पर पैसा देकर वोट खरीदते है और उसके बाद वह कभी दिखायी नहीं देते। जबकि विपुल गोयल हमेशा हर त्यौहार स्लम क्षेत्रों के लोगो के साथ मनाता आया है और आगे भी मनाता रहेगा। क्योंकि स्लम क्षेत्र के लोग उनका अपना परिवार है.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )