स्कोर कार्ड: 12वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज

0
851

TODAY EXPRESS NEWS : पहला मैच – मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चल रहे 12वें कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेज के दूसरे दिन मारुति सुजूकि और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन के बीच पहला मैच खेला गया। इस दौरान मारुति सुजूकि ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। मारुति सुजूकि ने 20 ऑवर में पाँच विकेट खोकर 308 रन बनाए। एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन की टीम 16 ऑवर में 115 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच मारुति सुजूकि के अंकित मैनी बने।

दूसरा मैच – होंडा कार और एनएचएआई के बीच दूसरा मैच खेला गया। इस दौरान एनएचएआई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। एनएचएआई ने 18 ऑवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसे होंडा कार टीम ने चार विकेट खोकर 13 ऑवर में 149 रन बनाकर जीत हासिल की। होंडा कार के प्रमोद ने मैन ऑफ द मैच की शील्ड अपने नाम की।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY