TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) गुरुग्राम के रयान स्कूल में छात्र प्रद्युम्न और फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में छात्र राहुल की हत्या के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में हैं । आज फरीदाबाद के डीसी ने सभी स्कूल संचालकों की एक बैठक बुलाई और उन्हें बच्चों की सुरक्षा मैं किसी भी तरह का समझौता न करने की चेतावनी दी । डीसी ने साफ तौर पर कहां की स्कूल अपनी व्यवस्थाओं को सुधार लें क्योंकि उन्होंने अधिकारियों की एक टीम बना दी है जो अब स्कूलों में जाकर छापेमारी करेगी । जिस पर स्कूल संचालकों ने 15 दिन का समय ले लिया. स्कूल में बच्चों की हत्या के मामलों से न केवल अभिभावक बल्कि शिक्षा विभाग और प्रशासन भी बेहद सकते में है और इसी को लेकर आज फरीदाबाद डीसी समीरपाल सरो ने स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई और उन्हें सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए । इस मौके पर डीसी ने कहा की किसी भी स्कूल को बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं करने दिया जाएगा और इसके लिए उन्होंने अधिकारियों की एक टीम बनाई है जो स्कूलों में जाकर जांच करेगी । वही डीसी खुद भी स्कूलों में जाकर औचक निरीक्षण करेंगे. इस मौके पर स्कूल संचालकों ने डीसी के इस कदम को सराहा है उन्होंने कहा कि इस कदम से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पुख्ता होगी हालांकि ज्यादातर स्कूल संचालकों ने कहा कि वह पहले से ही इस तरह के नियमों का पालन कर रहे हैं ।