सौरव पंडित संग पैरी बैसला ने नई साल पर दिया कतार एलबंम रिलीज कर तोहफा

0
1528
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 3 जनवरी। मां की डांट से जिंदगी संवारने वाले फरीदाबाद के छोरे और इंटरटेनमेंट जगत में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले सौरव पंडित ने नई साल में अपनी एक और एलबंम कतार को रिलीज किया है। जिसकी रिलीङ्क्षजग बल्लभगढ के नाहर सिंह महल से की गई, जहां दर्जनों कलाकारों ने मिलकर एक साथ कतार एलबंम को रिलीज किया। जिसने मात्र 3 दिनों में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, यू ट्यूब करी बात करें तो कतार एलबंम को देखने  और पंसद करने वालों की कतार सी लग गई है। 3 दिन में कतार एलबंम का सांग तेरी पीछे सोडिये कतार लगी है करीब 38 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। कतार  एलबंम में फरीदाबाद के सौरव पंडित ने मुख्य कलाकार की भूमिका निभाते हुए सबको हैरान कर दिया है। 4 मिनट के इस गाने में सौरव पंडित एक कुडी के पीछे अगल अलग जगहों पर भागते हुए नजर आ रहे हैं  गाना बेहद इंटरटेनमेंट कर देेने वाला है जो कि दर्शकों को खूब भा रहा है। कतार एलबंम के इस गाने की बात करें तो गाने की शूङ्क्षटग पंजाब में की गई है जो पावर बुल म्युजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है।  जिसका निर्देशन सतविन्दर बी ने किया है। इस गाने को पंजाबी गायक पैरी बैसला ने अपने स्वरों से सजाया है और म्यूजिक डीसी बॉस ने दिया हैं।  एक के बाद एक हिट एलबंमों की कतार लगाने वाले सौरव पंडित ने बताया कि वो अपने फेंस कम समर्थकों का बहुत ध्यान रखते हैं इसलिये उन्होंने अपने समर्थकों को नये साल का तोहफ अपनी कतार एलबंम  रिलीज करके दिया है,, जिसे उनके फेंस कम समर्थकों ने कबूल किया जिसका जीता जगाता प्रमाण यू ट्यूब पर वीडियो को देखने वालों लिस्ट है। इसलिये वो अपने सभी समर्थकों का इतना प्यार देने पर धन्यबाद करते हैं और उम्मीद करते हैं भविष्य में भी वो अपना प्यार ऐसे ही बनाये रखें। बल्लभगढ के राजा नाहर सिंह महल में रिलीङ्क्षजग के दौरान सौरव पंडित के साथ पैरी बैसला, रोमी, विक्की ठाकुर, मोनू ठाकुर, उदित  महाना, सोनू माकन और प्रियांसू सहित दर्जनों फैंस कम समर्थक भी माजूद रहे।  

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY