सोशल मीडिया Facebook WhatsApp पर गलत पोस्ट करने वाले हो जाएं सावधान !

0
2249

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। 

सोशल मीडिया Facebook WhatsApp पर गलत पोस्ट करने वाले हो जाएं सावधान!
मेवात पुलिस करेगी कानूनी कार्यवाही: पुलिस कप्तान नाजनीन भसीम

Facebook WhatsApp सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाले जरा सावधान हो जाएं मेवात पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है।
हालांकि मेवात पुलिस द्वारा पहले भी गलत पोस्टों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई थी।
कुछ लोग सोशल मीडिया Facebook WhatsApp पर गलत पोस्ट डाल देते हैं उन गलत पोस्ट को असर इतना बुरा पड़ता है कई बार आपसी भाईचारा बिगड़ने तक की नौबत आ जाती है।
जिससे माहौल खराब होने का पूरा खतरा बन जाता है।
ऐसी पोस्ट हैं कई बार धार्मिक भावनाओं को बड़ा ठेस पहुंचाती हैं।
हम आपको बता देंगे सोशल मीडिया Facebook WhatsApp पर मेवात खाकी की पैनी नजर है। गलत पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में मेवात पुलिस बिल्कुल भी गुरेज नहीं करेगी।

क्या कहती है मेवात पुलिस कप्तान:

वही मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन का कहना है की कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया Facebook WhatsApp पर ऐसी पोस्ट वायरल ना करें जिसे किसी जाति व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचे ऐसे लोगों के खिलाफ मेवात पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY