सोशल मीडिया पर सूरजपाल अमु का कार्टून बना चर्चा का विषय !

0
2109
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) फिल्म पद्मावती की नाइका दीपिका पादुकोण का सर काटने पर दस करोड़ इनाम की घोषणा करने वाले बीजेपी नेता सूरजपाल अमु पर कार्टूनिट्स इरफ़ान द्वारा बनाया गया कार्टून चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर इसका ज़ोरशोर से प्रसार हो रहा है. कार्टूनिस्ट ने अपने कार्टून में सूरजपाल अमु द्वारा अपना सर खुद ही काटने का चित्रण किया है जिसमे यह कहने की कोशिश की गयी है की सूरजपाल अमु ने इस विवाद के चलते इस्तीफा देकर अपना पद खो दिया यानी की उन्होंने अपना सर खुद ही काट लिया। अब देखना होगा की बेबाक बयान देने वाले सूरजपाल अमु इस चित्र पर क्या प्रतिक्रिया देते है ??? 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY