सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर अंशु कश्यप को पुलिस ने भेजा जेल

0
1357

TODAY EXPRESS NEWS :  मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर मुस्लिम समुदाय के इरफ़ान पुत्र मो ताज निवासी घोसियाना ने कोतवाली में लिखित तहरीर, देकर अपराधी अंशु कश्यप के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अंशु कश्यप निवासी   लोहिया वार्ड क़स्बा हैदरगढ़  का रहने वाला था  जिसको हैदरगढ़  कोतवाली पुलिस ने  हैदरगढ़ बस स्टॉप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि अंशु कश्यप अपने फेसबुक खाता से आने वाले ईद त्यौहार पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी जो समाज में संप्रदाय दंगा फैलाने का कार्य करता । जिसको हमारे मुस्लिम समुदाय के लोगों  ने गंभीरता लेते हुए हैदरगढ़ कोतवाली में लिखित शिकायत करके उचित कार्रवाई करने की मांग की थी जिसमें हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंशु कश्यप के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है । इसके अलावा इस पोस्ट से आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश भी  देखने को मिला है। वही जब इसके बारे में हैदरगढ़ के कोतवाल परशुराम ओझा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने पर अंशु कश्यप  के खिलाफ इरफ़ान पुत्र मो ताज  निवासी घोसियाना ने कोतवाली में लिखित  तहरीर दी थी जिस को  गंभीरता से लेते हुए मुकदमा  दर्ज कर धारा 153, 295 का आई पी सी 66 के तहत  आपराधी को जेल भेज दिया गया है ।

 बाराबंकी से श्रवण चौहान

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY