सोलो सांग में सीता थापा व सोलो डांस में सिमरन अली ने मारी बाजी

0
1737

TODAY EXPRESS NEWS : दिनांक 8 सितंबर 2018 राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास का आयोजन किया गया। जिसमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, गायन, भाषण, कविता पाठन, गजल, भजन गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने दीप प्रवजल्लन के साथ किया । उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है । इसमें आने वाले हर विद्यार्थियों को साफ सफाई व अन्य नियमों का पालन करना चाहिए । प्रतियोगिता का शुभारंभ सोलो डांस के साथ हुआ । इसमें बीकाॅम द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन अली व बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मोनिका ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । इसके बाद आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी ।

उल्लास कार्यक्रम के समापन समारोह पर  Conviner डा. चंद्रशेखर वशिष्ठ ने विजेता  छात्राओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापिका कृष्णा श्योराण, अमिता कुमारी, प्रीती रैना, रेनू यादव एवं रमन कुमार ने अदा की । मंच संचालन भाषा प्रयोगशाला की प्राध्यापिका संगीता कंजानी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की काॅर्डिनेटर डा. भैरवी एवं बलराम यादव सहित अन्य स्टाॅफ सदस्य मौजूद रहे।  ये रहे प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम  प्रतियोगिता का शुभारंभ सोलो डांस से हुआ इसमें सिमरन अली  प्रथम एवं मोनिका ने द्वितीय, व रींकी तथा पूजा सोलंकी ने क्रमशः तृतीय स्थान हासिल किया । ग्रुप डांस में काजल व ख्याति वर्मा ने प्रथम व सृष्टी ओर अंशिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। सोलो सांग में प्रथम स्थान सीता थापा व द्वितीय स्थान जया एवं प्रिया शर्मा ने तथा तृतीय स्थान अमरजीत ने हासिल किया ।  इसके अलावा गु्रप सांग में नेहा वशिष्ठ ओर महिमा सिंह प्रथम स्थान पर रही वहीं   संगीत वाद्यन में रेखा एवं निक्की प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया।  कविता पाठन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ज्योति ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रेखा ने द्वितीय व बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रीती ने तृतीय स्थान हासिल किया । उर्दू कविता पाठन में भी ज्योति ने प्रथम व इम्तियाज जबी ने द्वितीय व अंजली ने तृतीय स्थान हासिल किया। पंजाबी कविता में मुस्कान व संस्कृत श्लोकोच्चारण में नेहा वशिष्ठ ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता  में सरस्वती ने प्रथम व कविता ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY