सोनाक्षी-डायना ने किया ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का प्रमोशन

0
1048

TODAY EXPRESS NEWS :  रोमांटिक कॉमेडी फ्लिक ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इसी वजह से फिल्म की स्टार कास्ट सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी एवं जस्सी गिल के साथ निर्देशक मुदस्सर अजीज और निर्माता आनंद एल. राय दिल्ली एयरोसिटी स्थित होटल रेडिसन ब्लू प्लाजा पहुंचे और अपनी फिल्म का प्रमोशन किया।

 ‘हैप्पी भाग जाएगी’ के इस सीक्वल में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। मीडिया के साथ बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, ‘हम दोहरी हंसी और अधिक कॉमेडी के साथ वापस आए हैं। इस फ्रेंचाइची की पहली फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था, भरपूर प्रशंसा मिली थी। उससे मिले हौसलों के दम पर अब हम दुबारा मनोरंजन पर डबल डोज के साथ वापस आए हैं।’ फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में हैप्पी के चरित्र के साथ खेलना वास्तव में मजेदार था। चूंकि कहानी में एक ही नाम के दो किरदार हैं, इसलिए हर किसी को बहुत सारी परेशानी और भ्रम का सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म में डायना और जस्सी के साथ काम करना वास्तव में बहुत ही अच्छा रहा। दोनों शानदार अभिनेता हैं।  फिल्म की सह-कलाकार डायना पेंटी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस फिल्म को लेकर मैं बहुत ही खुश हूं, क्योंकि इस सीक्वल में सोनाक्षी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। मुझे लगता है कि वह चरित्र के बेहद करीब है और इस किरदार के लिए बहुत ही सटीक कलाकार भी है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे वास्तव में मेरी भूमिका पसंद आई। वैसे, इस फिल्म में कई ऐसे तत्व हैं, जो इसे पिछली फिल्म से कहीं अधिक दिलचस्प और अद्वितीय बनाते हैं। मुझे दुबारा इस फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व है।’   बता दें कि कलर येलो प्रोडक्शंस और इरोज इंटरनेशनल के बैनर तले इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, जिमी शेरगिल, जस्सी गिल, अली फजल और पीयुष मिश्रा हैं। फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY