सैन समाज, फरीदाबाद ने किया बेटी का कुआँ पूजन

0
2358

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )  राजीव कॉलोनी, एन.आई.टी.- फरीदाबाद में सैन रामकिशन कौशिक, वरिष्ठ समाज सेवी एवं चैयरमेन, सैन समाज कल्याण सभा, फरीदाबाद के पुत्र सैन सुरेंद्र कौशिक के यहाँ पुत्री ने जन्म लिया, जिसका आज कुआँ पूजन की रस्म का कार्यक्रम किया गया। सैन रामकिशन कौशिक जी ने बताया कि बेटे का कुआँ पूजन तो सभी करते है लेकिन बेटी का कुआँ पूजन करना बड़ी सौभाग्य की बात है। सैन समाज मे पहली बार किसी बेटी का कुआँ पूजन का कार्यक्रम हुआ है। यह कार्यक्रम सैन समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिये एक मिसाल कायम करेगा और समाज मे बेटा-बेटी का फर्क खत्म होगा जिसकी सुरुआत सैन समाज,फरीदाबाद से हो चुकी है। कार्यक्रम में श्री नगेन्द्र भड़ाना-विधायक, सैन समाज कल्याण सभा- फरीदाबाद, युवा सैन समाज- फरीदाबाद, युवा सैन समाज- पलवल, सैन समाज- होडल, सैन समाज-ओल्ड फरीदाबाद, सैन समाज-भतोला, सैन समाज- बडौली, सैन समाज सेवा समिति-बल्लभगढ़, सैन समाज के सभी चौकड़ी चोकरात आदि दूर दराज से आये सैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की सराहना की।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY