TODAY EXPRESS NEWS : लम्बी – लम्बी लाइनों में लगे दिखाई दे रहे यह युवा किसी रिएल्टी शो के लिए ऑडिशन देने के लिए नहीं आये है बल्कि यह युवा आज सीमा पर दिन रात खडे होकर देश की रक्षा करने वाले सैनिको के लिए रक्तदान करने आये है. युवाओ में इतना उत्साह था की उन्होंने घंटो लाइने में लगकर रक्तदान के लिए अपनी बारी का इंतज़ार किया। यह रक्तदान शिविर जवाहर कालोनी में पहली बार बाला जी चैरिटेबल ट्रस्ट ने सैनिको के लिए आयोजित किया था. ख़ास बात यह रही की सैनिकों को रक्त देने की खबर सुनते ही सैंकडों देशभक्त युवाओं की भीड रक्तदान शिविर की ओर दौड पडी और सैकडों युवाओं ने करीब 5 सौ यूनिट रक्त सैनिकों के लिये एकत्रित कर दिया। इस रक्तदान शिविर में आयोजकों ने मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया। शिविर में बच्चो ने भारतीय सैनिकों के बलिदान और वीरता को लेकर नाटक पेश किया जिससे देखकर सभी लोग भावुक हो गये।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )