सैदनपुर में किया गया विशाल भंडारा का आयोजन

0
1766
TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) बाराबंकी के  सैदनपुर में श्यामू वर्मा  ने  विशाल भंडारे का आयोजन किया  । आयोजक श्यामू वर्मा ने भक्तों को पुड़ी सब्जी व छोला चावल  प्रसाद के रूप में भक्तों को देकर कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम में लगभग हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे  । इसके अलावा बड़े धूमधाम से पवन पुत्र हनुमान की  आरती  की गई  व  डीजे बजा कर  भक्तों का मन मोहा इसके अलावा वही विशाल बिरहा का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों का मन मोहा।वही व्यवस्था  ने बताया कि विशाल भंडारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से किया गया है जिसमें राहगीरों व ग्रामीणों को प्रसाद देकर उनके आशीर्वाद की कामना करता हूं। इस अवसर पर रमाकांत प्रधान. प्रदीप वर्मा बूथ अध्यक्ष भाजपा . करुणेश वर्मा. प्रकाश मौर्य. दुग्ध संघ अध्यक्ष फैजाबाद मंडल मोनी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे
बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल ……………………………..

LEAVE A REPLY