TODAY EXPRESS NEWS – कोठी बाराबंकी : आबकारी विभाग द्वारा जारी नई नीति के तहत शराब की बिक्री का समय दोपहर 12:00 बजे से निर्धारित किया गया है लेकिन आबकारी विभाग के द्वारा चलाई जा रही इस नीति कुछ शराब विक्रेताओं के लिए शून्य के बराबर है जिसका जीता जागता उदाहरण बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के सैदनपुर के शराब की दुकान व अन्य दुकानों को देखा जा सकता है। जहां सुबह होते ही शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है और रात करीब 11 बजे तक शराब की बिक्री बेझिझक बराबर चलती रहती है सबसे मजे की बात तो यह है कि आबकारी विभाग पूरी तरह से इन शराब व्यापारियों के सामने सिर झुकाता हुआ हुआ नजर आ रहा है इसके अलावा आबकारी विभाग इसमें कोई उचित कार्यवाही करना नहीं चाहता । वहीं एक शराबी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो शराब का पव्वा ₹75 की बिक्री है उसको रु 80 से ₹85 में बेचा जाता है। इसके अलावा कुछ शराबी दबी जुबान से यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि यहां पर देसी शराब में मिलावट भी की जा रही है। वही शराबियों को अच्छी सुविधा देने के लिए शराब की दुकान के बाहर अंडा व चखने की उचित व्यवस्था भी रहती है और साथ में शराब पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास काफी महंगे दामों पर बेचे जाते हैं। इन सब कमियों के बाद भी आबकारी विभाग अभी तक इस पर कोई उचित कदम नहीं उठाया है अब देखने वाली बात यह है कि आबकारी विभाग इस पर कोई उचित कार्यवाही करता है या नहीं
सैदनपुर देशी शराब की दुकान आबकारी विभाग के नियमों की उड़ा रही धज्जियां
बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com