सैंट्ररों कार में आये और ट्रैक्टर चोरी कर भाग गये चोर, ट्रैक्टर चोरी की तस्वीरें हुई सी सी टीवी में कैद

0
1120

TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA )ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी से अज्ञात चोर सैंटरों कार में आकर रात को घर के सामने खड़े ट्रैक्टर को चुरा कर फरार हो गए और चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ – साफ दिखाई दे रहा कि पहले एक चोर ट्रैक्टर को चलाता हुआ लेकर आता है और उसके पीछे सैंटरो कार आती है दोंनो बाईपास से दिल्ली की ओर ट्रैक्टर को लेकर फरार हो जाते हैं। यह पूरी चोरी घटना सुबह के सवा तीन बजे घटित होती है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है।

 

 

CONTACT – AJAY VERMA – 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepotergmail.com

LEAVE A REPLY