TODAY EXPRESS NEWS : कांग्रस की कार्यकर्ता एवं समाजसेवी गीता सैनी ने बताया की स्वच्छता अभियान को नगर निगम फ़रीदाबाद ने गंभीरता से नहीं लिया है। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवंर के अावहान पर यह मुहीम शुरू की गई है। गीता सैनी ने कहा कि फ़रीदाबाद में जगह जगह कूड़े के ढेर देखने को मिल जाएँगे जिस की वजह से बिमारियाॉ फैलने का ख़तरा बना हुअा है क्षेत्र के लोगों को भी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।स्वच्छता अभियान का दावा करने वाली भाजपा सरकार केवल फोटो खिचवाने के लिए ही दिखावा करती है वहीँ भाजपा द्वारा फ़रीदाबाद को स्मार्ट सिटी कहना भी गलत है क्योंकि जिस शहर में जगह जगह गंदगी का ढेर लगा दिखाई देगा तो ऐसे में वह सिटी स्मार्ट सिटी कैसे कही जा सकती है. उन्होंने कहा की सेल्फी विद गार्बेज की यह मुहीम तब तक जारी रहेगी जब तक नगर निगम जाग ना जाए।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )