सेमरावां में झोलाछाप डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव

0
1515

TODAY EXPRESS NEWS : बाराबंकी / थाना क्षेत्र के सेमरावा चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली सूचना पाकर पहुंची कोठी पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के 24 परनागस जिले के गोपालनगर थाना के चतरा बागी गांव निवासी पिंटू 25 पुत्र नव कुमार सेमरावा स्थित चौराहे पर झोलाछाप क्लीनिक चलाता था रविवार सुबह क्लीनिक की दूसरी मंजिल पर जहां पर वो रहता था उसका शव फंदे से लटकता मिला ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोठी पुलिस ने शव को उतरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही के ग्रामीण दबी जुबान से कह रहे  है कि हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है । थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है  मृतक के मामा सुदम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्यवाही की जा रही

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल 

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY