सेफ एंड सिक्योर हरियाणा द्वारा पुलिस के लिए तनाव घटाएं परिणाम बढ़ाये कार्यक्रम आयोजित किया गया।

0
1099

TODAY EXPRESS NEWS :  सेफ एंड सिक्योर हरियाणा द्वारा बल्लबगढ़ सिटी थाना में पुलिस के लिए तनाव घटाएं परिणाम बढ़ाये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में बल्लबगढ़ सिटी थाने के SHO श्री प्रीतपाल सांगवान, तीनों चौकी प्रभारी एवं करीब 70 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ब्रह्मकुमारी पूनम जी ने अपने प्रवचनों द्वारा पुलिसकर्मियों तनाव घटाने के बारे में बताया। संस्था के प्रेजिडेंट नवनीत गुम्बर ने संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्यो से भी अवगत करवाया। SHO प्रीतपाल जी ने एक अच्छे वक्ता के रूप में पुलिसकर्मियों को जुम्मेवारी के साथ काम करने बारे में समझाया। इस मौके पर संस्था की चेयरपर्सन शशि बजाज, सेक्रेटरी सुनीता कैन, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सुभलेश मालिक, वाईस प्रेसीडेंट रामफल शर्मा, मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रतीत गुप्ता, जिलाध्यक्ष गौरव भारद्वाज, सुनीता गुप्ता, कोमल पराशर, अलका भाटिया एवं समस्त सदस्य मौजूद रहे। संस्था द्वारा अपने काम के प्रति समर्पित पुलिस कर्मियों को सम्मान भी दिया गया। संस्था भविष्य में ऐसे प्रोग्राम सुचारू रूप से करती रहेगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY