सेक्टर 21-ए के निवासियों ने निकम्मे अधिकारी को निलंबित करने की मांग की ।

0
1059

24 जुलाई / फरीदाबाद / रिपोर्ट सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष शर्मा / एसडीओ नवल सिंह को निलंबित करने की मांग नगर निगम के एसडीओ नवल सिंह ड्यूटी पर रहते हुए भी नदारद रहते हैं चंद आला अधिकारियों की चमचागिरी कर जिस एरिया में उनकी तैनाती होती है वह वहां के विधायक की जी हुजूरी करते है । वह आम जनता को कोई तवज्जो नहीं देते है ओर उनकी शिकायतें तक नहीं सुनते उनका फोन 9810379848 हमेशा बंद रहता है ड्यूटी पर वो आते नहीं कहां गायब रहते हैं। यह भगवान जाने दबंग जाति विशेष से ताल्लुक रखने के कारण ना तो उन्हें अपने निलंबन का डर है और ना ही यह एहसास है कि वह जनता के नौकर हैं कुछ इंसाफ तो करें कई संस्थाओं ने उनके खिलाफ अनेक बार लिखित शिकायतें दी परन्तु उनका बाल भी बांका नहीं हुआ |

सेक्टर 21 ए उन्हीं के अधीन आता है अनिल कुमार उनके जे ई है और कर्दम जी xen है यह दोनों अधिकारी तो फिर भी कभी-कभार जनता से मिल लेते हैं परंतु एसडीओ नवल सिंह ना तो क्षेत्र में दिखाई देते हैं और ना ही कोई काम करते हैं खाली एस्टीमेट बनाने साइन करने कि वह तनखा लेते हैं मैडम अनीता यादव वा विधायक सीमा त्रिखा उन पर खास मेहरबान है इसलिए यह कहावत उन पर ठीक चरितार्थ होती है कि सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का अब क्षेत्र के लोगों को केवल उम्मीद विभाग की मंत्री कविता जैन से ही बची है जो इस अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर जनता को राहत प्रदान करें |

LEAVE A REPLY