सेक्टर-21ए में भड़ाना का कार्यक्रम रहा फ्लॉप : सुभाष शर्मा

0
913

TODAY EXPRESS NEWS / फरीदाबाद सुभाष शर्मा वरिष्ठ पत्रकार पीटीआई /  रविवार को कांग्रेसी उम्मीदवार अवतार भड़ाना अपने चंद समर्थकों व विजय प्रताप सहित सेक्टर-21ए के मुख्य पार्क में एक नुक्कड सभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां मार्निंग वाकर क्लब के चंद लोग ही उपस्थित थे। इतनी कम संख्या में उपस्थिति देखकर भडाना समर्थक भी निराश हुये, इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने की अपील की। इस अवसर पर पदमश्री ब्रहमदत्त, चौधरी बलवीर सिंह पिंगोंड, गजराज नागर, आईपी माटा, पीपी मित्तल, सबाजीत सिंह, जगन्नाथ गौतम सहित कुल तीन दर्जन लोग ही उपस्थित थे, जबकि इसी स्थान पर पिछले सप्ताह कृष्णपाल गुर्जर की एक जनसभा का आयोजन डब्ल्यूसीआरए सेक्टर-21ए द्वारा किया गया था, जहां सैकड़ों की तादाद में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे। भड़ाना के कार्यक्रम की वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ।

LEAVE A REPLY