सेंट पीटर्स स्कूल के छात्रों ने मुंबई में फरीदाबाद और हरियाणा का नाम रौशन किया

0
1084
Today Express News : फरीदाबाद के सेक्टर 16  स्थित सेंट पीटर्स स्कूल के छात्रों ने मुंबई में आयोजित नेशनल फील्ड इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कई खिताब जीतकर जिला फरीदाबाद और हरियाणा का नाम रौशन किया।  विगत 6 से 8 सितंबर तक मुंबई में नेशनल फील्ड इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विभिन्न राज्यों के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने संपूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के सेक्टर 16 में स्थित सेंट पीटर्स स्कूल के छात्रों ने पीटीआई उषा के दिशा निर्देश में गोल्ड और सिल्वर खिताब हासिल किए .

वर्ग 14 की टीम में पुष्कर शर्मा ने गोल्ड , वर्ग 17 की टीम में हर्षित लोहिया ने सिल्वर  और वर्ग 10 की टीम में सौरवी सिंह ने भागीदारी प्रमाण पत्र हासिल किया । इस खिताब का संपूर्ण श्रेय इस विद्यालय के प्रिंसिपल सिस्टर निर्मल मैरी और वाइस प्रिंसिपल चेरुपुष्पम , मैनेजर सिस्टर टैसी रोज को जाता है । जिन्होंने ना केवल इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया अपितु उन्हें खेल प्रशिक्षण के लिए अपना पूरा-पूरा सहयोग दिया.
Report By – Bhawna Dhawan

LEAVE A REPLY