TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एनआईटी शाखा द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक में आए सभी उपभोक्ताओं को हिन्दी भाषा अपनाने के लिए आह्वान किया गया। बैंक में अपने कामकाज को लेकर आए उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए ब्रांच के चीफ मैनेजर टी.सी. आहुजा ने बताया कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और अंग्रेजी और चीनी भाषा के बाद पूरे दुनिया में चौथी सबसे बड़ी भाषा है। लेकिन उसे अच्छी तरह से समझने, पढऩे और लिखने वालों में यह संख्या बहुत ही कम है। यह और भी कम होती जा रही, यह चिंता का विषय है।
उन्होंने हिन्दी दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि जो लोग हिन्दी का ज्ञान रखते हैं या हिन्दी भाषा जानते हैं, उन्हें हिन्दी के प्रति अपने कर्तव्य का बोध करवाने के लिए हिन्दी दिवस मनाया जाता है जिससे वे सभी अपने कर्तव्य का पालन कर हिन्दी भाषा को भविष्य में विलुप्त होने से बचा सकें। उन्होंने कहा कि वह अपने बैंक के स्टाफ कर्मियों से भी उपभोक्ताओं से हिन्दी में बातचीत करने के निर्देश देते है ताकि मातृभाषा को बढ़ावा दिया जा सके। श्री आहुजा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में निजी बैकिंग की ओर उपभोक्ता के बढ़ते रुझान को देखते हुए सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी अब पूरी तरह से आधुनिकीकरण से जुड़ गया है और उपभोक्ताओं को वह सब सुविधाएं मुहैया करवा रहा है, जो निजी बैंकों में मिल रही है, इससे लोगों का रुझान सरकारी बैंकों की ओर बढ़ रहा है। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर एलसी कदम, प्रमोद वाष्र्णेय, संजीव खोसला, मिसेज ईशा इडवाड, रितिका महाजन, पंकज सिंह, विनी सिसौदिया, जैसमीन, सुरेंद्र सिंह, मनीष कुमार, राजेश सिंह, देशपाल भाटी, संजय मंगला, दीपक कुमार, सोनू सिंह आदि मौजूद थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )