सूरजकुंड मेले के दर्शको के बीच अचानक प्रगट हुआ ” जिन ” और बोल क्या हुकुम मेरे आका !

0
2766

TODAY EXPRESS NEWS : यह तस्वीर सूरजकुंड मेला परिसर की है जहाँ जब खरीददारी कर रहे थे और मेला घूम रहे थे तभी उनके बीच ” क्या हुकुम है मेरे आका ”  कहते हुए  एक जिन टपक पड़ा जिसे देखकर मेला दर्शक खौफ में आ गए और बच्चे डरने लगे। लेकिन थोड़ी देर बाद जब उन्हें मालूम हुआ की यह असली जिन नहीं बल्कि एक बहरूपिया कलाकार है तो मेला दर्शको में अपने बच्चो समेत उसे घेर लिया और उसके साथ फोटो खिचवाने लगे। मेला दर्शको का कहना था की जिन का गेटअप हूबहू असली जिन जैसा लग रहा है और इनकी डायलॉग डिलीवरी भी कमाल है।  एक महिला दर्शक ने कहा की यह भारतीय होते हुए कजाकिस्तान का जिन लग रहा है।   राजस्थान से आये बहरूपिया कलाकार फिरोज ने बताया की आज उसने जिन का गेटअप लिया है और लोग उससे इतने प्रभावित और खुश हो रहे है की वह उनके साथ फोटो खिचवा रहे है।  उसने बताया की यह उसकी खानदानी कला है और वह हर दिन मेला प्रांगण में अलग – अलग गेटअप में मेला दर्शको का मनोरंजन करता है।  फिरोज ने बताया की अब तक वह श्री कृष्ण , रावण और भगवान शिव जैसे रूप धार चुका है और आज उसने जिन का गेटअप लिया है।  उसने बताया की लोगो का भरपूर प्यार उसे यहाँ मिल रहा है।

 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY