सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर अवधि, भोजपुरी एवं हिंदी फिल्मी गीतों से शमां बांधा 

0
985

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरवरी, 2 फरवरी। सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर गत रात्रि मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा. पार्थ गुप्ता एवं मेला एडमिनिस्ट्रेटर बैलीना ने दीप प्रज्जवलित कर इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। मंच पर सेवानिवृत आईएएस एस.एस.प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी रंजुप्रसाद ने अवधि, भोजपुरी एवं हिंदी फिल्मी गीतों से शमां बांधा। उन्होंने कर्मा के देशभक्ति गीत हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए सुनाकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इसी प्रकार उनके गीत अंबुआ के मोचुए से रस मोह लिया तोरी मीठी-मीठी बतिया, बारह बरस की ब्याही आई..सैंया चले पैंया पैंया को भी खूब तालियां मिली। जयपुर से आए कलाकार देवेंद्र मंगलामुखी ने तराना और दादरा शैली के गीत पर कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून, जैनेंद्र, यूएस भारद्वाज इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY