सूरजकुंड मेले की चौपाल पर फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने सीरिज प्रस्तुत की

0
855

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद, 2 फरवरी। सूरजकुंड मेले की चौपाल पर रविवार की शाम सुप्रसिद्घ फैशन डिजाइनर रितु बेरी ने उजबेकिस्तान की फरगाना क्षेत्र की पोशाकों को अत्याधुनिक रंग देते हुए एक नई मनमोहक सीरिज प्रस्तुत की। उजबेकी संगीत की चमक-दमक के साथ पेश किए गए इस फैशन शो ने चौपाल में उपस्थित हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया।  रितु बेरी की फैशन सीरिज से पहले उजबेकिस्तान के नृत्य कलाकारों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ डांस कर रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद युवा मॉडल जब रैंप पर उतरी तो एक के बाद एक रंग-बिरंगी पोशाकों में सजी इन सुंदरियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इस फैशन शो से दर्शक व मेहमान ही नहीं, उजबेकिस्तान के भारत में राजदूत फरोद अरजिव भी अभिभूत हो उठे। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सचिव योगेंद्र त्रिपाठी, हरियाणा  पर्यटन विभाग के एसीएस विजयवर्धन, एडीजीपी सीआईडी अनिल के. राव, फिक्की लेडिज ऑर्गेनाइजेशन की प्रेजीडेंट हरजिंदर कौर तलवार, जैनेंद्र सिंह सहित अन्य कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY