TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 17 फरवरी- हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में आज अंतिम विकेंड की शुरूआत हुई जिसमें लोगों ने मेला का जमकर लुत्फ उठाया। शनिवार को सूरजकुंड मेला घूमने को लेकर लोगों का उत्साह पूरे चरम पर था, जिसका अंदाजा मेले में उमडी भीड को देखकर सहज ही लगाया जा सकता है। षिल्पकारों ने भी लोगों को लुभाने के लिए आकर्षक आॅफर दिए हुए थे, जिनका लोगों ने जमकर लाभ उठाया। लोगों में मेले के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। मेले में आज विभिन्न स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों ने भी षिरकत की। मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है तथा अब मेला खत्म होने में केवल एक दिन शेष हैं। ऐसे में सूरजकुंड मेला के अंतिम दिन यानि रविवार को मेला में भारी भीड आने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।