सूरजकुंड में देश भर के संगठन महामंत्रियों औऱ संघ के आला अधिकारियों की बैठक होगी शुरू – तीसरे दिन अमित शाह बैठक में शामिल होंगे

0
1348

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद के सूरजकुंड में आज से  देश भर के संगठन महामंत्रियों औऱ संघ के आला अधिकारियों की  बैठक शुरू होगी । सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मिशन 2019 के चुनाव मुख्य मुद्दा रहेंगे । तीसरे और आखरी दिन अमित शाह इस बैठक में शामिल होंगे । पता चला है कि कल सीएम मनोहर लाल खट्टर भी इस बैठक में शामिल हो सकते है । इसके अलावा इस बैठक में  पिछले कुछ समय से चल रहे देश के हालात पर भी चर्चा हो सकती है। इस बैठक में विपक्ष दलों के मिलकर चुनाव लड़ने पर भी रणनीती बनाई जा सकती है।  कुछ और मुद्दे भी शामिल हो सकते है जिनमे bjp की कुछ सीटो पर हार को लेकर भी मंथन हो सकता है। हालांकि मीडिया को इस मंथन से बिलकुल दूर रखा गया है और भाजपा का कोई भी अधिकारी  मंथन शिविर के बारे में कुछ भी बोलने से साफ तौर पर इंकार कर रहा है। गौरतलब है कि भाजपा के अधिवेशन ओर मंथन शिविर हमेशा ही सूरजकुंड में आयोजित होते आ रहे है । जिनमे बनाई गई रणनीती पर हमेशा ही भाजपा को कामयाबी मिली है इसीलिए हमेशा भाजपा सूरजकुंड को ही अपना लकी स्थान मानती है ओर इसी लिए इस बार भी संगठन का मंथन शिविर सूरजकुंड में रखा गया है ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY