सूरजकुंड में अमित शाह के आने से पहले आनन फानन में उतारे गए भाजपा के झंडे – सीएम ने कहा गलती से लगाए होंगे पार्टी के झंडे

0
1624

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) एक बार फिर फरीदाबाद सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस से किया भाजपा ने लोकसभा चुनाव की जीत का आगाज। पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व भी भाजपा ने यहीं से लोकसभा चुनाव की रणनीति का बिगुल बजाया था और चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर सत्ता को कब्जाया था। पिछले 2 दिन से चल रही भाजपा के देशभर के संगठन मंत्रियों की बैठक में आज अमित शाह पहुंचे और अमित शाह ने संगठन मंत्रियों के साथ मंथन शिविर में हिस्सा लिया तथा देशभर के हालात के बारे में जाना। मंथन शिविर में शाह ने भाजपा के संगठन मंत्रियों को 2019 लोकसभा चुनाव की जीत का मंत्र दिया| कल यह सभी संगठन मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले थे तथा उन्होंने अपने अपने क्षेत्र की रिपोर्ट कार्ड उन्हें दी थी। ऐसा माना जा रहा है इस शिविर के समाप्त होने के बाद आगामी चुनावों में कई सांसदों और विधायकों की टिकट कट भी सकती है और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में किस दल से गठबंधन रहेगा और किससे टूटेगा इस तरह की तमाम चर्चाओं पर भी बातचीत हुई। PAGE DOWN —

पिछले दो दिन से बीजेपी के झंडो और बोर्डो से सजा हुआ था होटल राजहंस का परिसर
आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे और फरीदाबाद पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका स्वागत किया। अमित शाह का स्वागत करने के बाद मुख्यमंत्री यहां से किसी दूसरे कार्यक्रम में रवाना हो गए। दरअसल अमित शाह सूरजकुंड में चल रहे भाजपा के देशभर के संगठन महामंत्रीयों की बैठक में शामिल होने आए थे। हेलीकॉप्टर से उतरने से पूर्व यहां के भाजपाइयों ने पिछले 2 दिन से लगे यह भाजपा के होर्डिंग और झंडों को भी उतार दिया। हालांकि इसके बारे में किसी को नहीं पता और कोई भी भाजपा का पदाधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने पर साफ तौर पर इंकार कर रहा है। कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का और उनके आने से पूर्व भाजपा की झंडियों को उतारना यह आज दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।।।।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा — 
वहीँ गांव नवादा पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिव्यांगों के लिए कृत्रिम उपकरण कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा पूछा गया की 3 दिन से सूरजकुंड चल रहे संगठन मंत्रियों के मंथन के दौरान आज अमित शाह के पहुंचने पर मंथन स्थल से सभी BJP के झंडे उतरे गए है के सवाल पर सीएम ने कहा की संगठनात्मक बैठक में जरूरी नहीं होता कि इस तरह के झंडे लगाए जाएं। किसी ने गलती से झंडे लगा दिए थे जिन्हें बाद में उतार लिया गया।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY