सूरजकुंड थाने के सबइंस्पेक्टर को पचास हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

0
942
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )   गुरुग्राम विजिलेंस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह वही सबइंस्पेक्टर जिसे विजिलेंस की टीम ने पचास हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया था. विजिलेंस टीम के अधिकारी ने बताया की फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने में सबइंस्पेक्टर के पद पर तैनात इस पुलिस कर्मी ने 2016 में लड़ाई झगडे में मामले में कुछ लोगो का नाम एफआईआर से हटाने के एवज में पचास हजार रूपये रिश्वत की मांग की  थी. इस पर उन्हें शिकायत मिली जिस पर उन्होंने रेड कंडक्ट करते हुए सब इन्स्पेक्टर को पचास हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया और आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही की जा रही है. 
 
विजिलेंस अधिकारी   – गुरुग्राम
 
गौरतलब है की  वर्ष -2016 में  भारतीय दंड सहिंता की धारा 147,148,149 ,452,323, 506 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।  शिकायत कर्ता शिव रतन निवासी मंझावली ने विजिलेंस से शिकायत दी थी की उपरोक्त मुकदमें में से दो महिलाओं के नाम हटाने के एवज में उससे सूरजकुंड थाने में तैनात उप -निरीक्षक सुरेश कुमार ने उससे 50000 रूपए बतौर रिश्वत की मांग रहा था.  शिकायतकर्ता  द्वारा आज जब सूरजकुंड थाने से उप -निरीक्षक सुरेश कुमार को जैसे ही रिश्वत के 50000 रूपए उसके हाथों दिए तो गुरुग्राम की विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे  पकड़ लिया । जिसे विजिलेंस की टीम अपने साथ गुरुग्राम विजिलेंस कार्यालय ले गयी और वही से आगे की कार्यवाही की जायेगी।  
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY