सूरजकुंड की चैपाल पर पंजाबी भंगडा दर्षकों के सिर चढकर बोला

0
1787

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 17 फरवरी- शनिवार को सूरजकुंड मेला की चैपाल पर लोगों को विभिन्न संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की झलक देखने को मिली और लोगों ने इनका आनंद उठाया।

सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रातः की बेला में राजस्थानी कलाकारों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद हिमाचल का खुषी और उल्लास के माहौल में गाया जाने वाला सिरमौरी प्रस्तुत किया गया। चेत्र और नवरात्रों के अवसर पर महाराष्ट्र का सोनी सुखो नृत्य बेहद दमदार रहा। एनआईटी थ्री स्कूल के विद्यार्थियों ने गीत की प्रस्तुति दी। इसके साथ- साथ जम्मू और कष्मीर, तजाकिस्तान, मिश्र के कलाकारों ने भी रंगा-रंग कार्यक्रम दिखाए। पंजाब का भंगडा भी सबके सिर चढकर बोला। दिन प्रतिदिन हो रही छेडछाड की घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY