TODAY EXPRESS NEWS : सिंडिकेट बैंक अग्रणी ज़िला कार्यालय फरीदाबाद द्वारा दिनांक 27.11.2018 को पंचायत भवन, एस.डी.एम. ऑफिस बल्लभगढ़ में सूक्षम,लघु एंव मध्यम उद्योग (MSME) ऋण के प्रोत्साहन हेतु सहयोग तथा संपर्क शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ बल्लबगढ़ ब्लॉक के एस डी एम श्री राजेश कुमार के द्वारा किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सरकारी बैंकों द्वारा 59 मिनट्स में MSME ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान करने हेतु जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र, सिडबी, RSETI, वितीय साक्षरता केंद्र तथा अन्य विभागों ने भाग लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दलजीत सिंह बेदी सिंडिकेट बैंक फरीदाबाद के संचालन में इस शिविर का आयोजन किया गया। पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ओ बी सी ,यूनियन बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक,इंडियन बैंक, कारपोरेशन बैंक तथा पंजाब एंड सिन्ध बैंक ,आंध्रा बैंक इत्यादि के अधिकारीयों ने स्टाल लगाकर लोगो कोMSME संबधी ऋण योजनों की जानकारी दी। सिडबी तथा MSME अधिकारियों ने 59 मिनट्स में ऋण हेतु पोर्टल के बारे में लोगो की समस्यों को सुना तथा हल बताए। जिला अग्रणी मुख्य प्रबंन्धक अलभ्य मिश्रा ने उपस्थित समस्त उधमियों, बैंक कर्मचारियों, विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्रीय प्रशासन का धन्यवाद दिया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )