सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद राजपूत समाज के लोगो का गुस्सा नहीं हुआ शांत – फूँका संजय लीला भंसाली का पुतला

0
941
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश भाटी सहित दर्जनों राजपूत समाज के लोगों ने पल्ला चौक बाईपास रोड पर जाम लगाया। और वही  फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका। कहा न्यायालय राजपूतों के सब्र का इम्तिहान ना लें किसी भी कीमत पर फिल्म पद्मावती को चलने नहीं दिया जाएगा। 
 
फ़िल्म पद्मावती पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद राजपूत समाज का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा है ।  फरीदाबाद के बाईपास रोड़ पर फ़िल्म की रिलीजिंग के विरोध में राजपूत समाज द्वारा संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका गया और फ़िल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया की  पद्मावती फ़िल्म का नाम पद्मावत करने से रानी पद्मावती ओर उनके साथ 16 हजार रानियों ने जो जोहार किया था वह खत्म हो जाएगा । उन्होंने कहा कि मात्र ई कि मात्रा हटा देने से राजपूत समाज की भावनाओ से खिलवाड़ ना किया जाए । उन्होंने कहा की राजपूत समाज की भावनाओ को संजय लीला भंसाली नही समझ सकते । वहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि पद्मावती फ़िल्म को बैन किया जाना चाहिए । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि यदि संजय लीला भंसाली जैसे एक व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है तो क्या लाखो करोड़ो राजपूत समाज केे लोगो की भावनाओ के लिए कोई अधिकार नही है । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की है कि वह एक बार फिर से पद्मावती फ़िल्म को लेकर सोचे जिसकी वजह से हिन्दुओ के इतिहास से छेड़छाड़ हुई है और इस फ़िल्म को बैन किया जाए ।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फ़िल्म को रिलीज किया गया तो जो सिनेमा हॉल में तोड़ फोड़ होगी या बवाल होगा उसकी ज़िम्मेदार सिर्फ हरियाणा सरकार होगी ।उन्होंने कहा कि यदि फ़िल्म रिलीज हुई तो फ़िल्म को नही चलने दिया जाएगा । 
उमेश भाटी – प्रदेश अध्यक्ष  – अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY