सुप्रीम कोर्ट का हरियाणा सरकार को आदेश, ढहाया जाएगा फरीदाबाद का कांत एन्क्लेव

0
2014

TODAY EXPRESS NEWS : 

सुप्रीम कोर्ट का हरियाणा सरकार को आदेश, ढहाया जाएगा फरीदाबाद का कांत एन्क्लेव 

 
 हरियाणा के फरीदाबाद जिले के कांत एन्क्लेव में रहने वालों के लिए बुरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने कांत एन्क्लेव को गिराने का आदेश दिया है। यह जंगल की जमीन पर बनी है।
 
 
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया है कि इमारत में रह रहे लोगों को मुआवजा दिया जाए। इसमें अधिकमत मुआवजा 50 लाख रुपये दिया जाए।
 
आपको बता दें कि कांत एन्क्लेव दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बनी है। इस इमारत का अवैध तरीके से निर्माण किया गया है। जंगल की जमीन पर बिल्डरों ने अवैध तरीके से निर्माण करवाया था।
कान्त एन्क्लेव में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अहमदी समेत बड़ी हस्तियों की कोठियां बनी हुई है. 
 
इस फैसले का असर अब सूरजकुंड रोड स्थित फारेस्ट लैंड पर बने फ़ार्म हाउस और बैंकेट हॉल पर भी पड़ेगा 
 
यही नहीं इस इलाके में मानव रचना यूनिवर्सिटी और जिमखाना क्लब पर भी इस फैसले की तर्ज पर गाज गिर सकती है  
 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY