फरीदाबाद 9 अगस्त। हर साल की तरह इस बार कालेज में प्रवेश लेने के लिये विद्यार्थियों को कभी विधायक तो कभी मंत्रियों के घर व कार्यालयों के चक्कर काटने पड रहे हैं। पिछले एक माह से विद्यार्थी लगातार सीट बढाने की मांग कर रहे हैं मगर सरकार व शिक्षा प्रशासन के कान पर जूं नहीं रैंग रही है। इस कडी में आज युवा आगाज छात्र संगठन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पहुंचकर मंत्री साहब की अनुपस्थिति में उनके पीए को ज्ञापन सोंपा और कालेज में प्रवेश के लिये 20 प्रतिशत सीट बढाने की मांग की। युवा आगाज छात्र संगठन के छात्र नेता अजय डागर की माने तो छात्रों को नेहरू कालेज में प्रवेश नहीं मिल रहा है कालेज प्रबंधन ने सीट फुल होने का नोटिस लगा दिया है। इसलिये उनकी मांग है कि एमडीयू यूनीवर्सिटी की ओर से 20 प्रतिशत सीटें बढा दी जायें। ताकि छात्रों को कालेज में पढने का मौका मिल सके। छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर अगर जल्द सीटें नहीं बढाई गई तो केबिनेट मंत्री विपुल गायेल के कार्यालय पर धरना देंगे। इस ज्ञापन सोंपने की प्रक्रिया में छात्र नेता अजय डागर,अजय नागर,बलजीत गरपुर, जफर, विवेक, महेश, नवीन, सोनू , राहुल, आकाश, मनीष, राजू, अनमोल, हिमांशु,चंदरपाल, अरुण, मोनिका, ज्योति, प्रीति, रैनू कविता सहित दर्जनों छात्र प्रमुख रूप से शामिल रहे।