सीएम खट्टर करेंगे दो दिवसीय ” भारत विकास परिषद् – 2018 ” के राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारम्भ।

0
984

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद में कल 22 – 23 दिसंबर को भारत विकास परिषद् – 2018 के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर आज एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसे भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने सम्बोधित किया। भारत विकास परिषद् – 2018 के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया की इस बार भारत विकास परिषद् का राष्ट्रीय अधिवेशन – 2018 फरीदाबाद में होना निश्चित हुआ है जिसमे देशभर से भारत विकास परिषद् के करीब चार हजार सदस्य हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया की परिषद् का यह अधिवेशन हर दो वर्ष के बाद आयोजित किया जाता है जिसमे परिषद् द्वारा चलाई गयी गतिविधियों का जहाँ विश्लेषण किया जाता है वहीँ परिषद् द्वारा आने वाले समस्य में नए कार्यक्रमों और योजनाओ की घोषणा की जाती है. उन्होंने बताया की इस वर्ष के अधिवेशन में परिषद् ने ” एक गांव एक शाखा ”  के माध्यम से देश भर के 1500 गावों को विकसित करने का निश्चय किया है. जिसके तहत सभी गावो में स्वास्थ्य , संस्कार , सेवा तथा पर्यावरण  के प्रति विकसित करने का प्रयास किया जाएगा और वहीँ दूसरी योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के तहत ग्रामीण महिलाओ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा की जायेगी और उन्हें कौशल विकास के द्वारा स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए परिषद् कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगी। उन्होंने बताया की  शहरी महिलाओ और लड़कियों के लिए जो कौशल विकास केंद्र है उसके साथ महिलाओ की आत्म सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम पुलिस बल के साथ चलाये जाएंगे। वहीँ भारत विकास परिषद् के मीडिया प्रभारी  संतोष अग्रवाल ने बताया की देश भर से आने वाले चार हजार सदस्यों के लिए  रहने खाने के तमाम प्रबंध कर लिए गए है पिछले छह महीने से इस अधिवेशन की तैयारियां की जा रही थी.  इस अधिवेशन में सुरक्षा की दृष्टि से डीसीपी लोकेन्द्र सिंह ने अपने आलाअधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया और पुलिसकर्मियो की डियूटियाँ लगाई। उन्होंने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY