सीएम की घोषणाओं के अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियो से जवाब माँगा।

0
907

TODAY EXPRESS NEWS : पलवल,13 दिसंबर। मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत करवाए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित सभी कार्यवाहियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को अविलम्ब पूर्ण करना सुनिश्चित करें। लघु सचिवालय में प्रशासनिक व संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत किए जा रहे व करवाएं जाने वाले सभी विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना है। इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी अंतर्विभागीय तालमेल को भी बेहतर बनाकर कार्य करें।   बैठक के दौरान श्री गुप्ता  ने परिवहन विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, पशुपालन, मत्स्य, नगर परिषद, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़े) ,जनस्वास्थ्य, सिचांई, खेल, एचएसएएमबी, जिला योजनाकार, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अब तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए  समयबद्घ रूप से मुख्यमंत्री घोषणाओं को पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपयुक्त डा. मनीराम शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की दृढ़ता से पालना कर मुख्यमंत्री घोषणाओं के अन्तर्गत करवाएं जा रहे सभी विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह, हथीन के उपमण्डल अधिकारी(ना.)एस.के. चहल, होडल के उपमण्डल अधिकारी (ना.)गजेन्द्र सिंह,  चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र गर्ग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ए.के. कौशिक तथा अन्य संबंधित  विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY