TODAY EXPRESS NEWS : ग्रेटर फरीदाबाद में कल हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे क्रिकेट अकेडमी का शुभारम्भ। इस क्रिकेट अकेडमी का निर्माण बहुचर्चित उद्योगिक इकाई स्लज हैमर द्वारा करवाया गया है. इस अकेडमी में इंटरनेशनल स्तर के तेज गेंदबाज़ो को तराशा जाएगा जिनकी कोचिंग पूर्व अनतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा देंगे। इस बात की जानकारी स्लज हैमर कंपनी के चेयरमैन प्रदीप मोहंती और पूर्व अनतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दी. इनके अनुसार दिल्ली एनसीआर की यह पहली आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट अकेडमी होगी जिसमे डे नाइट मैचों की सुविधा के अलावा एलईडी इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड , एक्शन रीप्ले और थर्ड एम्पायर की भी सुविधा शामिल होगी। ख़ास बात यह है की इस अकेडमी में खिलाड़ियों की कोचिंग से लेकर खाने पीने , रहने और ट्रेवलिंग के तमाम खर्च अकेडमी वहां करेगी और खिलाड़ियों को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )