सीएम करेंगे दिल्ली – एनसीआर की पहली इंटरनेशनल स्तर की क्रिकेट अकेडमी का शुभारम्भ

0
1009

TODAY EXPRESS NEWS : ग्रेटर फरीदाबाद में कल हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे क्रिकेट अकेडमी का शुभारम्भ। इस क्रिकेट अकेडमी का निर्माण बहुचर्चित उद्योगिक इकाई स्लज हैमर द्वारा करवाया गया है. इस अकेडमी में इंटरनेशनल स्तर के तेज गेंदबाज़ो को तराशा जाएगा जिनकी कोचिंग पूर्व अनतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा देंगे। इस बात की जानकारी स्लज हैमर कंपनी के चेयरमैन प्रदीप मोहंती और  पूर्व अनतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से दी. इनके अनुसार दिल्ली एनसीआर की यह पहली आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट अकेडमी होगी जिसमे डे नाइट मैचों की सुविधा के अलावा एलईडी इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड , एक्शन रीप्ले और थर्ड एम्पायर की भी सुविधा शामिल होगी। ख़ास बात यह है की इस अकेडमी में खिलाड़ियों की कोचिंग से लेकर खाने पीने , रहने और ट्रेवलिंग के तमाम खर्च अकेडमी वहां करेगी और खिलाड़ियों को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्लज हैमर कंपनी के चेयरमैन प्रदीप मोहंती और  पूर्व अनतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने बताया की उनकी कंपनी एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त दिल्ली – एनसीआर की बेहतरीन अकेडमी लेकर आ रही है जिसका शुभारम्भ कल हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे। कंपनी के चेयरमैन ने बताया की इस अकेडमी में डे नाइट डे नाइट मैचों की सुविधा के अलावा एलईडी इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड , एक्शन रीप्ले और थर्ड एम्पायर की भी सुविधा शामिल होगी। ख़ास बात यह है की इस अकेडमी में खिलाड़ियों की कोचिंग से लेकर खाने पीने , रहने और ट्रेवलिंग के तमाम खर्च अकेडमी वहन करेगी और खिलाड़ियों को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया की इन सुविधाओं के अलावा लोग ऑनलाइन घर पर बैठकर मैच देख सकते है और जिनके बच्चे अकेडमी में कोचिंग लेंगे उनके माता पिता भी ऑनलाइन अपने बच्चो को क्रिकेट खेलते और कोचिंग लेते देख सकेंगे। उन्होंने बताया की इस अकेडमी में जरूरतमंद और प्रतिभावान क्रिकेटरों को यहाँ कोचिंग के लिए लाया जाएगा जिनका पूरा खर्च अकेडमी वहां करेगी। उन्होंने बताया की इस अकेडमी में प्रोफेशनल और इंटरनेशनल स्तर की पिच बनायी गयी है जिसके लिए ख़ास तौर से जयपुर से मिटटी मंगवाई गयी थी.  वहीँ पूर्व अनतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं तेज गेंदबाज़ चेतन शर्मा ने बताया की उन्होंने तेज गेंदबाज़ के रूप में देश के लिए खेला है  और उनके मन में इच्छा थी की उभरते तेजगेंदबाज़ खिलाड़ियों के लिए कुछ किया जाना चाहिए और इसी कड़ी में स्लज हैमर कंपनी के सौजन्य से इस अकेडमी का निर्माण किया गया है जिसके लिए पूरे देश से तेज गेंदबाज़ी के लिए सौ खिलाड़ी  चुने जाएंगे जिन्हे यहाँ तराशा जाएगा और फिर इनमे से बीस खिलाडी चुने जाएंगे जिनकी कोचिंग को लेकर उनके रहने खाने पीने और ट्रेवलिंग के तमाम खर्च अकेडमी वहन करेगी। उन्होंने कहा की इसके अलावा उनकी अकेडमी लड़कियों के लिए भी विशेष करने जा रही है उन्होंने बताया की आज लड़कियों को बीसीसीआई काफी तवज्जो दे रहा है इसलिए जब कल सीएम इस अकेडमी की ओपनिंग करेंगे तो पहला 20 – 20 मैच लड़कियों के बीच आयोजित होगा जिसका टॉस मुख्यमंत्री खुद करवाएंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY