सीआईए पुन्हाना ने गौ तस्करों के चंगुल से आईशर कैंटर समेत 17 गायों को कराया मुक्त

0
904

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : सुर्खियों में रहने वाली सीआईए पुन्हाना को इस बार भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी है हम आपको बता दें अब से पहले सीआईए पुन्हाना ने कई मोस्ट वांटेड आरोपियों को धर दबोचा था। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए इंचार्ज पुन्हाना कुलबीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कुछ गौ तस्कर आईसर कैंटर में गायों को भर कर राजस्थान से  हरियाणा हथन गांव होते हुए वध के लिए ला रहे हैं। तभी सीआईए इंचार्ज पुन्हाना कुलबीर सिंह ने टीम गठित कर तुरंत छापेमारी की तो हथनगांव पुल के पास से गौ तस्करों के चंगुल से कैंटर समेत 17 गायों को मुक्त कराया। वही गौ तस्कर गायो से भरी गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने फारूक पुत्र अब्दुल निवासी बूबलहेडी थाना पिनगवां व दो अन्य लोगों के खिलाफ सीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY