सिविल हस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट में लगी आग – एमरजेंसी वार्ड से मरीजों को बाहर निकाला गया !

0
941
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद के सिविल हस्पताल में आज दोपहर अचानक तीसरी मंजिल पर तेज धुँआ निकलने लगा जांच करने के बाद पता चला की यह आग बंद पड़ी पुरानी लिफ्ट में शॉट  सर्किट की वजह से लगी है आनन – फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गयी मौके और पहुंची दमकल की गाडी ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन धुँआ तीसरी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर एमरजेंसी में फ़ैल गया. जिसके चलते एमरजेंसी में दाखिल मरीजों को वहां से बाहर निकाला गया. हस्प्ताल के डाक्टर ने बताया की यह आग पुरानी लिफ्ट में शॉट  सर्किट के कारण लगी है जिसका धुँआ एमरजेंसी तक पहुंच गया था इसलिए मरीजों को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया की स्तिथि काबू में है. 
 
वहीँ बाहर निकाले गए मरीज के एक परिजन ने बताया की एमरजेंसी में धुँआ भर गया था जिसके चलते मरीजों को बाहर निकाला गया है.
 
वहीँ आग पर काबू करने में जुटे दमकल कर्मचारी ने बताया की आग पर काबू पाया जा चुका  है और फिलहाल बिल्डिंग में धुँआ भरा हुआ है. 
 
शॉट  सर्किट से लगी आग पर दमकल कर्मचारियों के अनुसार काबू पा लिया गया है लेकिन यह हादसा बड़ा रूप भी ले सकता था फिलहाल यह जांच का विषय है की बंद पड़ी लिफ्ट में आखिरकार शॉट  सर्किट से आग क्यों लगी ???

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY