TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 11 जनवरी – राष्ट्रीय सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री परिषद् द्वारा जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए परिषद् की फरीदाबाद इकाई में एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. दिनेश कुमार द्वारा किया गया था और आज कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री परिषद् के महानिदेशक डॉ. बी.एन. महापात्रा ने विद्यार्थियों से बातचीत की तथा विश्वविद्यालय के टीईक्यूआईपी प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप तैयार करने में मददगार साबित होते है। उन्होंने विश्वविद्यालय के साथ निकट भविष्य में परस्पर अकादमिक सहयोग की संभावनाओं पर कार्य करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर टीईक्यूआईपी समन्वयक डॉ. मनीष वशिष्ट, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. एम.एल अग्रवाल, डॉ. अरूण कुमार तथा डॉ एन.के. तिवारी भी उपस्थित थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )