TODAY EXPRESS NEWS : देशभर में 10 अक्टूबर 2018 से माँ भगवती के नवरात्रो का भव्य आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जाएगा। जिसके लिए मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए है. लेकिन इस बार एनआईटी फरीदाबाद के बस अड्डे के पास स्थित सिद्ध पीठ महाकाली मंदिर में इस बार नवरात्रो के त्यौहार को लेकर कानूनी अड़चन आड़े आ रही है. जिसको लेकर दो दर्जन से अधिक समाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों ने मंदिर के प्रांगण में एक मीटिंग की और सभी ने यह फैसला लिया की प्रशासन द्वारा मंदिर के गल्ले पर लगाई गयी सील को हटवाने के लिए वह एसडीएम को ज्ञापन सोपेंगे और नवरात्रो के त्यौहार को देखते हुए उनसे मांग करेंगे की यदि मंदिर को लेकर कोई भी कानूनी अड़चन बीच में आ रही है वह सब इसमें सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन प्रशासन नवरात्रो के तयोहार को इस बार भी वैसे ही मनाने दे जैसे हर साल मनाते आये है. क्योंकि लोग बड़ी ही श्रद्धा के साथ सिद्ध पीठ महाकाली मंदिर में नवरात्रो के दौरान माँ काली के दर्शन करने आते है जिसके चलते मंदिर में व्यवस्था बनाने के लिए खर्चे की ज़रूरत पड़ती है. यदि प्रशासन अपनी देख-रेख में गल्ले को खोलने की इजाजत दे देता है तो इस बार भी श्रद्धालु नवरात्रो का त्यौहार धूमधाम से मना सकेंगे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )