सिखों के 10वें गुरु साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश उत्सव पर चढ़दी कला रूपी राज्य स्तरीय समापन समारोह 12 नवंबर

0
853

फरीदाबाद 8 नवंबर:  सिखों के 10वें गुरु साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश उत्सव पर चढ़दी कला रूपी राज्य स्तरीय समापन समारोह 12 नवंबर 2017 प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अनाज मंडी, जगाधरी जिला यमुनानगर में आयोजित किया जाएगा।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे।  उपायुक्त  अतुल  दिवेदी ने जिले की सभी संस्थाओं व गुरुद्वारा  प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे जिले से इस समारोह में भाग लेने के लिए जाने वाले लोगों कि अधिक से अधिक संख्या सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस समागम में भाग लेने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी प्रकार के प्रबंधक को बेहतर ढंग से पूरा किया जा रहा है।  संबंधित वाहनों के टोल नाकों से प्रवेश की नि:शुल्क एंट्री मंजूर की गई है  और अलग से लेने निर्धारित रहेगी। श्री दिवेदी ने जिला की  सभी सिख संस्थाओं व  गुरुद्वारे से जुड़े सभी पदाधिकारियों ,सदस्य एवं आम नागरिको से अपील की है कि वह 12 नवंबर 2017 को इस समारोह में जगाधरी पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाएं और राष्ट्र की शान वह अपने बच्चों का बलिदान देने वाले महान देशभक्त श्री गुरु गोविंद सिंह को उनके 50वें प्रकाश उत्सव के समापन अवसर पर नमन करें।

LEAVE A REPLY