सिंघम तो सिंघम ही है, बदमाशों की बरसती गोलियों की बौछारों में सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

0
1834

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : मेवात जिले के पुन्हाना थाना अंतर्गत बादली गांव में पुलिस व बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। हालांकि 2 पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोलियों के शिकार जरूर हो गए। लेकिन मेवात पुलिस का जांबाज, तेज तरार, पुलिस अफसर पुन्हाना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल व उनकी टीम बदमाशों द्वारा बरसाई गई गोलियों की बौछारों में से अपनी जान हथेली पर रख कुख्यात आरोपी मुश्ताक गैंग के दो आरोपी शाद व आदिल को गिरफ्तार कर थाने तक जरूर लेकर आ गई। कुख्यात आरोपी मुस्ताक सहित  उसके तीन अन्य साथी पुलिस पर फायरिंग कर  भागने में कामयाब हो गए। जिनके पास है पुलिस ने दो हथियार वह कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।  दोनों आरोपी कुख्यात आरोपी मुस्ताक गैंग में शामिल है  तथा कुख्यात आरोपी मुश्ताक के भाई बताए जा रहे है।  तथा हरियाणा राजस्थान आदि लूटपाट डकैती छीना झपटी पुलिस पर जानलेवा हमला आदि 2 दर्जन से अधिक मामलों में मोस्ट वांटेड अपराधी हैं।  हम आपको बता दें कुख्यात आरोपी मुस्ताक द्वारा सन 2008 में पुलिस के मुलाजिम उमर की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी गई थी। जिसमें उसको सजा भी हुई इस मामले से पैरोल पर आए बदमाश मुस्ताक ने जुर्म की दुनिया में पूरी तरह से कदम रख दिया। वही काफी दिनों से लूटपाट आदि संगीन अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया।  बादली गांव में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ मैं सीआईए पुन्हाना पुलिस के दो जवानों को गोली लगी जिसमें दोनों जवानों को मेदांता हॉस्पिटल गुडगांव में इलाज कराया जा रहा है।  वही मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के छुट्टी पर होने के कारण पलवल जिले के पुलिस कप्तान वसीम अकरम ने मोर्चा संभाला वही एसटीएफ डीआईजी बी सतीश बालन भी घटनास्थल पर पहुंचे। मोर्चा संभाले पलवल जिला पुलिस कप्तान वसीम अकरम ने बताया पुलिस ने लगभग 1 दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353, 307, 25,54, 59, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY