सारन थाना एसएचओ वेद प्रकाश की टीम ने पानी के टैंकर में शराब तस्करी का पर्दाफ़ाश किया

0
4669

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सारन थाना पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह शराब तस्कर है जिनके नाम सोनू और रमेश है. जो बीती रात ट्राली टैंकर द्वारा तस्करी की शराब ले जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शराब तस्कर इतने शातिर थे की उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए पानी के टैंकर के अंदर एक सेक्रेट पार्टीशियन बना रखा था. थाना इंचार्ज ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की अंग्रेजी शराब से भरा एक पानी का ट्राली टैंकर सारन थाना इलाके से निकलेगा इस पर उन्होंने नाका लगाकर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान उन्हें कैंटर आता हुआ दिखाई दिया।  जब पानी के टैंकर की तलाशी ली गयी तो वह अंदर से खाली दिखाई दिया लेकिन काफी गहनता के साथ जांच करने पर पुलिस को ख़ास तौर पर एक पार्टीशियन टैंकर में नज़र आया. जिसमे तस्करो ने अंग्रेजी शराब की 148 पेटियां भर रखी थी. उन्होंने बताया की इस मामले में ट्राली टैंकर समेत दो तस्करो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार इस टैंकर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त है.

   वेदप्रकाश – एसएचओ – थाना सारन 

वही जब इन शराब तस्करो से बात की गयी तो उन्होंने बताया की वह दोनों यह शराब पलवल लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया की इस तस्करी में उन्हें एक चक्कर लगाने के एक हजार रूपये मिलते थे. 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY