साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई – एसडीएम बल्लभगढ़ को ज्ञापन !

0
1108

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद 24 मई। अखिल भारतीय मौर्य महासभा इकाई हरियाणा के तत्वाधान में भारत की आन-बान-शान राष्ट्रीय प्रतीक ऐतिहासिक धरोहर अशोक स्तंभ जो बल्लभगढ़ तहसील के चावला कॉलोनी सौ फुट रोड नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग  पर स्थित है जिसके रखरखाव व साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशीष मौर्य की अध्यक्षता में इससे संबंधित एसडीएम बल्लभगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में महासभा की मांग अशोक स्तंभ के आसपास की सफाई के साथ आधार को ऊंचा कर के चारों तरफ ग्रिल लगाकर उसके संरक्षण व जीरणोंद्धार की मांग की गई। जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश महासचिव संजीव कुशवाहा, संगठन सचिव अमरजीत मौर्य, धर्मेंद्र कुशवाहा, अरविंद मौर्य, मनोज मौर्य, अभिषेक वर्मा, विशाल मौर्य, रवि शंकर मौर्य, राजेश कुशवाहा, महेश चंद्र, मिलाप चंद, आलोक मौर्य व सुनील मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY