सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , परिवार हुआ बेहाल

0
1481

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  फरीदाबाद में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की एक किशोरी ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली| घटना के समय परिवार ड्यूटी पर गया हुआ था और लड़की अकेली थी| पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिया है| आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है| 

 
मूलरूप से बिहार का रहने वाला प्रीतम राय अपनी पत्नी शशिकला और 14 साल की बेटी शालू के साथ भगत सिंह कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रहता है और दंपति किसी फैक्ट्री में काम करते है| रोजाना की भाँति आज भी दोनों ड्यूटी पर चले गए| दोपहर करीब 1 बजे पड़ोसियों ने प्रीतम को सूचना दी कि शालू पंखे से अपने कमरे में लटकी हुई है| दंपति घर पहुंचेतो उनके होश उड़ गए| घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मोके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया| मामले की जाँच कर रहे एएसआई श्रीराम की मानें तो उन्हें एक लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, जो पुलिस मोके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिया| आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है| 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY