साईकिल यात्रा’ का पांचवां चरण फरीदाबाद से हुआ शुरु, राफेल हाथ में लेकर तंवर ने उठाया महाघोटाले पर सवाल

0
979

TODAY EXPRESS NEWS : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर द्वारा प्रदेशभर में चलाई जा रही ‘साईकिल यात्रा’ का पांचवां चरण फरीदाबाद से शुरु कर दिया गया है। साईकिल यात्रा फरीदाबाद लोकसभा की सभी विधानसभाओं से होते हुए 16 सितम्बर को पलवल के हथीन क्षेत्र में ‘हरियाणा बचाओ, परिवर्तन लाओ, रैली के साथ सम्पन्न होगी। साईकिल यात्रा में अशोक तंवर खुद अपने हाथों में राफेल लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए नजर आये। यात्रा राफेल महाघोटाले सहित कई अन्य घोटालों और जनसुविधाओं को लेकर निकाली जा रही है।

पूरे प्रदेश में पिछले दिनों से चल रही हरियाणा कांग्रेस की साईकिल यात्रा का पांचवां चरण फरीदाबाद के सूरजकुंड क्षेत्र से शुरू कर दिया गया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के नेतत्व में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साईकिल पर सवार होकर यात्रा शुरू की। यात्रा में खुद तंवर साईकिल पर सवार होकर एक हाथ में राफेल लिये राफेल महाघोटाले के बारे में सूचित करते हुए दिखाई दिये, उनके पीछे हजारों कार्यकर्ता भी साईकिल पर सवार होकर शहर की ओर भाजपा सरकार में हुए घोटाले, मंहगाई और जनसुविधाओं में कमी का आरोप लगाते हुए जोरदार नारों के साथ निकले। अशोक तंवर ने इस यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साईकिल यात्रा फरीदाबाद लोकसभा की सभी विधानसभाओं से होते हुए 16 सितम्बर को पलवल के हथीन क्षेत्र में ‘हरियाणा बचाओ, परिवर्तन लाओ, रैली के साथ सम्पन्न होगी। यह यात्रा पूरे पांच दिन तक चलेगी जो कि करीब 300 किलोमीटर तक चलेगी। साईकिल यात्रा के अभी छटवें और सातवे चरण भी किये जायेंगे। वहीं तंवर ने गत दिवस विधानसभा में विधायकों के बीच हुई जूतों की लडाई पर निंदा की और कहा कि इस प्रकार के व्यवहार की लोकतंत्र में कोई जगह नही है। इस साईकिल यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार में हुए घोटालों को उजागर करना और जनता को हरियाणा में परिवर्तन लाने के लिये अपील करना है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY